Diploma in Emergency and Trauma Care Technician 🚑 (ETCT diploma in hindi)
ETCT diploma in hindi , इमरजेंसी ट्रामा केयर टेक्नीशियन कोर्स पैरामेडिकल के अंतर्गत आता है यह टेक्नीशियन की डिग्री होती है ।
अगर बात करे यह कोर्स कितने साल का होता है तो यह कोर्स दो साल का होता है। और इस कोर्स को 12th पास स्टूडेंट कर सकते है ।
यह कोर्स आप किसी मान्यता प्राप्त इंस्टूट से डेरेक्ट एडमिशन लेकर कर सकते है
इस कोर्स को करने के बाद आप किसी हॉस्पिटल या फिर ट्रामा सेंटर, एम्बुलेंस में जॉब पा सकते है। इस कोर्स का इस समय काफी डिमाण्ड है।
Diploma in emergency and Trauma care Technician Scope
अगर बात करे इस कोर्स के स्कोप के बारे में तो वह बहुत ज्यादा है क्योकी हर हॉस्पिटल में Emergency dipatment होता जैसे ICU , NICU , CCU , ambulance यादि । इन सभी जगहों पर आप कार्य करके आप अपना सुनहरा केरिया बना सकते है।
diploma in emergency and trauma care technician eligibility
इस कोर्स को करने के लिए आप को 12th में biology, chemistry, physics या फिर math, chemistry, physics होना जरूरी है।
diploma in emergency and trauma care technician fees
अगर फीस की बात करे ETCT diploma course की तो वह अलग अलग कॉलेज का अलग अलग होता यह निर्धारित कॉलेज करता है वैसे एवरेज सालिना फीस 40 से 60 हजार होता है ।
ETCT diploma work
इमरजेंसी क्षेत्र में पहुंचकर पीड़ितो को हॉस्पिटल पहुँचाने से पहले उनका प्राथमिक उपचार करते हैं, मरीज की हालात का मूल्यांकन करके उनके उपचार का निर्धारण करते हैं, मरीज की हालत को स्थिर करने के लिए उनके घाव में पट्टी बांधते हैं, बहते हुए ब्लड को नियंत्रित करते हैं, इस्तेमाल हो रहे चिकित्सा उपकरणों का ध्यान रखना और ख़राब होने पर उन्हें समय पर बदलना, हॉस्पिटल के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में पीड़ित को जल्द से जल्द पहुँचाना, मरीज की ट्रीटमेंट और उसको दी जाने वाली दवाइयों की रिपोर्ट तैयार करना, किसी इंफेक्टेड मरीज को लाने के बाद एम्बुलेंस की सफाई करना और उसे जीवाणु रहित बनाना, एम्बुलेंस में इस्तेमाल हुए कम्बल और कपड़ो को हटाकर साफ़ कपड़े लगाना, पीड़ित के परिवार वालो को सहानुभूति देते हुए उन्हें शांत रखना, मेडिकल एजेंसीज द्वारा आयोजित ट्रेनिंग प्रोग्राम्स में हिस्सा लेना और चिकित्सा से सम्बंधित नयी चीजो को सीखना एक इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन का काम होता है।
diploma in emergency and trauma care technician syllabus
Topic 1st year
1.Anatomy and physiology
2.microbilogy ,elementary pthology
3.hygiene,nutrition ,nutrition disease
4.biomedical weste mat
5.first aid
6.disaster mgt
7.elimentary Nsg
8.general pharmacolgy
9.human relations
10.community health Nsg and communicable disease
11.hygiene chemicals and its use
11.equipment management
2.microbilogy ,elementary pthology
3.hygiene,nutrition ,nutrition disease
4.biomedical weste mat
5.first aid
6.disaster mgt
7.elimentary Nsg
8.general pharmacolgy
9.human relations
10.community health Nsg and communicable disease
11.hygiene chemicals and its use
11.equipment management
topic 2nd year
1.Med-sure Nsg
2.pharmacology
3.Med-Surg Nsg
2.pharmacology
3.Med-Surg Nsg
4.Specialities
-Eye
- ENT
-Skin
-radiology
-Mental health and psychiatric nursing
-physiotherapy,occupational therapy and rahabilitation
------------------------------------
up state medical facility official site 🔗 = click here
FAQs
Qus : ETCT diploma courses करने के बाद डॉक्टर नाम के पहले लिख सकते है ?
Ans: नही यह कोर्स करने के बाद डॉक्टर नही लिख सकते है यह टेक्नीशियन की डिग्री होती है।
Qus: इस कोर्स को करने के लिए कोई इंटरेंस एक्जाम देना होगा ?
Ans: इस कोर्स के लिए आप डैरेक्ट एडमिशन ले सकते ।
ये थी कुछ education सम्बन्धित बाते जो giptar टीम के द्वारा आप के साथ शेयर किया गया
Comments