pathology course details in hindi 🔬🔍
आज की इस पोस्ट में जानेंगे पैथलॉजी कोर्स के बारे में यानी DMLT के बारे में DMLT kya hai ?,dmlt ka full form kya hai ?, dmlt course fees kya hai ?, DMLT ka syllabus kya hai? इन सब की जानकारी स्टेप बाई स्टेप आप सबको दिया जायेगा।
Pathology course details in hindi |DMLT course details in hindi
dmlt course एक डिप्लोमा कोर्स है जो पैरामेडिकल कोर्स के अंतर्गत आता है। यह कोर्स दो साल के लिए होता है। यह कोर्स 12th पास करने के बाद करते है । और अपना बेहतर केरियर बना सकते है ।
आज के समय में लोग सही तरीके से खान पान और व्यायाम न करने की वजह से काफी लोगो में बीमारी समस्या पाई जा रही है जिसकी वह से बीमारी की संख्या लगा तार बढ़ती जा रही है और इन बीमारियों को पता लगाने के लिए विभिन्न प्रकार के जांच करानी पड़ती और इन्ही जाँचो के आधार पर डॉक्टर इलाज करते है ।
इस कोर्स को करने के बाद आप किसी पैथोलॉजी या फिर हॉस्पिटल में जॉब पा सकते हो ,इस कोर्स का इस समय काफी डिमाण्ड है क्योकी कोई भी डॉक्टर बिना टेस्ट के कोई इलाज नहीं करते चाहे वह कोई छोटा या फिर बड़ा बीमारी हो।
इस कोर्स को करने के बद आप महीने के 20 से 30 हजार आसानी से कमा सकते हो किसी Pathology या फिर Healthcare Center जॉब करके।
DMLT technician का काम क्या होता है
Dmlt kya hai यह जानने के बाद यह जानना जरूरी है की इसमें काम क्या करना होता है।
इसमें आप को खून जांच करना, पेशाब जांच करना, रिपोट तैयार करना ,आदि काम करना होता है।
DMLT full form kya hai
DMLT ka full form = Diploma in Medical Lab Technology है
dmlt course के लिए क्राइटेरिया क्या होना चाहिए
इस कोर्स को करने के लिए छात्र को 12 वी कक्षा में PHYSICS, CHEMISTRY, BIOLOGY जरूरी होता है
और 12 वी में कम से कम 50 %से पास होना जरूरी होता है
dmlt course fee
DMLT फीस की बात करे तो हर कॉलेज का अलग -अलग होता है इसकी पुरी जानकारी तो उस कॉलेज वाले ही दे सकते है जिसमे आप एड्मिसन ले रहे है लेकिन एवरेज मन कर चलो की 40 से 70 हजार हो सकता है एक साल का फीस ।
pathology course syllabus kya hai
Anatomy
Physiology
Biochemistry
Pathology
Microbiology
इस पोस्ट में DMLT pathology course details in hindi
में समझाया गया आशा करता हु आप सबको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा ।
में समझाया गया आशा करता हु आप सबको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा ।
और भी पढ़ाई से सम्बन्धित जानकारी के के लिए इसे भी पढ़े
Qus : DMLT और BMLT में क्या अन्तर है ?
Ans :DMLT डिप्लोमा कोर्स होता है यह दो साल के लिए होता है और BMLT Bachelor degree होती है यह तीन साल का कोर्स होता है।
Qus : क्या DMLT में डारेक्ट ऐडमिशन ले सकते है ?
Ans : हाँ DMLT में डारेक्ट ऐडमिशन ले सकते है।
Qus : क्या DMLT पैरामेडिकल कोर्स में आता है ?
Ans : हाँ DMLT पैरामेडिकल में आता है |
Qus : 12th commerce से है DMLT course कर सकते है ?
Ans : नही commerce से नही कर सकते DMLT लिए 12th में PCB होना जरूरी है।
Qus: 12th में arts से है dmlt कर सकते है ?
Ans: नही arts से नही कर सकते है ।
Qus:DMLT में प्राइवेट में एडमिशन लेने के लिए इंट्रेस्ट एग्जाम देना होता है ?
Ans: नही प्राइवेट में इंट्रेस्ट एग्जाम नही देना होगा डारेक्ट हो जायेगा ।
Qus : DMLT pathology course kitne saal ka hai
Ans : DMLT pathology 2 saal ka hota hai
___________________________
Comments