OT course details in hindi 🏥
OT course (Operation Theatre Technology course) यह कोर्स पैरामेडिकल के अंतरर्गत आता है यह कोर्स आप 12th पास आउट करने के बाद कर सकते है इस कोर्स को करने के बाद आप किसी सरकारी या फिर प्राइवेट में जॉब पासकते है इस कोर्स का इस समय काफी डिमांड है क्योकी हर हॉस्पिटल में OT होती है। और हर हॉस्पिटल में ot technician की भी जरूरत होती है।
OT course details in hindi work
OT technician में आप को हॉस्पिटल में डॉक्टर के साथ रह कर सर्जरी में हेल्प करवानी होती है।और पुरे इस्टूमेंट को सर्जरी के लिए तैयार करना होता है जो सर्जरी में प्रयोग किये जाते है |
OT technician course eligibility
इस कोर्स को करने के लिए आप को 12th पास होना जरूरी है
12th में Science stream होना जरूरी है।
इसे भी पढ़े
Diploma OT Technician course kitne saal ka hota hai
Diploma ot technician course दो साल के लिए होता है यह course को करके आप अपना बेहतर कैरियर बना सकते है ।
ot technician full form क्या होता है-
ot technician full form Operation Theatre Technology होता है ।
ot technician course syllabus 2023
Human anatomy
Human physiology
Introduction to Anaesthesia
Biochemistry
Pathology and Microbiology
Principles of Surgery and its Practice
Introduction to Operation Theater
Operation Theater Responsibilities
General Surgical Procedures
Sterilisation and Disinfection
Pre & Post-Op Patient Care
Medicine and Blood Transfusion
Medical Ethics & Handling of Patients
Monitoring & Uses of Surgical Instruments
Universal Safety Precautions & Procedures
Types of Medications and Premedication
FAQs :-
Qus : ओट कोर्स कितने साल का होता है?
Ans : Diploma ot technician course दो साल के लिए होता है यह course को करके आप अपना बेहतर कैरियर मेडिकल में बना सकते है ।
Qus: ओटी टेक्नीशियन का स्कोप क्या है?
Ans : इस कोर्स का इस समय काफी डिमांड है क्योकी हर हॉस्पिटल में OT होती है। और हर हॉस्पिटल में ot technician की भी जरूरत होती है , मरीजों की बढ़ती दौर में ऑपरेशन आम हो गया है जिससे ot technician की जरूरत भी ज्यादा होने लगी है
Qus: ओटी टेक्नीशियन कैसे बने?
Ans : यह कोर्स पैरामेडिकल के अंतरर्गत आता है यह कोर्स आप 12th पास आउट करने के बाद कर सकते है
इस कोर्स को करने के बाद आप किसी सरकारी या फिर प्राइवेट में जॉब पासकते है इस कोर्स का इस समय काफी डिमांड है क्योकी हर हॉस्पिटल में OT होती है। और हर हॉस्पिटल में ot technician की भी जरूरत होती है।
Qus : ओट टेक्नीशियन का काम क्या होता है?
Ans : OT technician में आप को हॉस्पिटल में डॉक्टर के साथ रह कर सर्जरी में हेल्प करवानी होती है।और पुरे इस्टूमेंट को सर्जरी के लिए तैयार करना होता है जो सर्जरी में प्रयोग किये जाते है |
Qus : ओट की फीस कितनी है?
Ans : OT कोर्स में डिप्लोमा करने के लिए लगभग ₹5,000 से लेकर 3 लाख तक की फीस लगती है। यह डिपेंड करता है की आप किस कॉलेज में एडमिशन ले रहे है ।
ये थी कुछ education सम्बन्धित बाते जो giptar टीम के द्वारा आप के साथ शेयर किया गया ।
Comments