12th ke baad kya kare science student
12th ke baad kya kare science student ज्यादा तर स्टूडेंट इस उलझन में रहते है की कौन से कोर्स में सेलेक्शन लिया जाये की अच्छा करियर बने। यह बात बहोत मायने रखता है क्यों की सभी को अपने भविष्य की चिंता रहती है।
किसी कोर्स में सेलेक्शन लेने से पहले 1000 बार सोचना चाहिए की जो कोर्स हम करने जा रहे है उसका डिमाण्ड कितना है। और इस को करने के बाद हमे क्या बेनिफिट मिलेगा इन सब बातो को जरूर सोचना चाहिए।
आज हम आप सबको कुछ कोर्स के बारे में बतायेगे जिसका इस समय काफी डिमांड है। जिसे करने के बाद आप अच्छा कैरियर बना सकेंगे।
12th ke baad kya kare science student iske kiye kuchh course
- MBBS (bachelor of medicine and bachelor of surgery) 5.5 year
- BUMS (bachelor of unani medicine and surgery ) 5.5 year
- BHMS (bachelor of homeopathic medicine and surgery ) 5.5 year
- BAMS (bachelor of ayurvedic medicine and surgery ) 5.5 year
- BNYS (bachelor of naturopathyand yoga science ) 4.5 year
- BDS (bachelor of dental surgery) 5 year
- BOT(bachelor of occupational therapy ) 4 year
- BMLT (bachelor of medical lab techenology ) 3year
- DMLT (diploma in medical lab technology 2year
- ETCT(Diploma in Emergency and Trauma Care Technician ) 2 year
- DDT (diploma in dialysis technician ) 2 year
- D. pharma (diploma on pharmacy) 2 year
- B.pharma (bechelor of pharmacy) 4 year
- OT(operation theatre technology 2 year
- BPT (bachelor of physiotherapy) 4 year
12th ke baad kya kare science student
12th ke baad mbbs kar sakte hai
क्या आप को पता है MBBS course करने के लिए क्या क्या तैयारियां करनी पड़ती है । कितने साल का होता है कोन से लोग इस कोर्स को कर सकते है इन सब की जानकारी इस पोस्ट में मिलेगा ।
MBBS course करने के लिए आप को 12th में biology physics chemistry अनिवार्य होता है और मिनिमम 50 % मार्क होना चाहिए ।
MBBS course करने के लिए एक एग्जाम से गुजरना पड़ता है जिसका नाम NEET है जो इस एग्जाम में पासआउट होता है वही mbbs में एड्मिसन ले सकता है इस एग्जाम के बिना इंडिया में mbbs में एड्मिसन नही होता सकता चाहे वह गवर्मेन्ट हो या प्राइवेट हो ।
NEET एग्जाम आल इंडिया लेवल का एग्जाम होता है इस एग्जाम में 180 qus होते है जिसमे 90 biology और 45 physics और 45 chemistry के qus होते है जिसमे हर qus में चार ऑप्सन होते है और 1/4 का माइनस मार्किंग होता है ।
MBBS कोर्स बहुत अच्छा कोर्स है जिसे करके आप अपना बेहतर कैरियर बना सकते है।
12th ke baad BUMS kar sakte hai
BUMS कोर्स कोर्स करने के लिए आप को 12th में PCB होना अनिवार्य है और मिनामाम 50% होना चाहिए ।
इस कोर्स को करने के लिए 12th के बाद NEET एग्जाम देना होता है और इस एग्जाम में पासआउट होने के बाद आप प्राइवेट या फिर गवर्मेन्ट में कॉलेज में दाखिला ले सकते है ।
यह कोर्स करने के बाद आप यूनानी डॉक्टर बन पाएंगे।
12th ke baad BAMS kar sakte hai
BAMS course से आप आयुर्वेद डॉक्टर बन सकेंगे इस कोर्स को करने के लिए आप 12th में PCB होना अनिवार्य होता है और मिनामाम 50%मार्क होना चाहिए ।
BAMS में एड्मिसन लेने से पहले आप को एक एग्जाम देना होगा जिसका नाम NEET है इस एग्जाम में पासआउट होने के बाद आप bams में एड्मिसन ले सकते है और अपना बेहतर केरियर बना सकते है ।
12th ke baad BDS kar sakte hai
BDS कोर्स करने के बाद आप एक डेंटल डॉक्टर बन पायेंगे
डेंटल डॉक्टर दाँत के डॉक्टर होते है
BDS course करने के लिए आप को 12th में PCB होना अनिवार्य है और मिनामाम % मार्क होना चाहिए ।
BDS कोर्स करने के लिए आप को NEET एग्जाम देनी होगी और उस एग्जाम में पासआउट होने के बाद मार्क के अनुसार प्राइवेट या फिर गवर्मेन्ट में एड्मिसन ले सकते है और अपना बेहतर केरिया बना सकते है।
Comments