Online padhai kaise kare google se
online padhai kaise kare घर से इस प्रशन का जवाब उस समय काफी मुश्किल था जब लोगो के पास मोबाइल internet connection की सुविधा नही था लोगो के पास मोबाइल नही था लेकिन इस समय मोबाइल हर किसी के पास है और internet connection भी उपलब्ध है।आज के समय मे लोगो को जो भी प्रशन पूछना रहता है वह google के सहायता से 1मिनट से भी कम समय मे वह हमरे मोबाइल या लैपटॉप के स्क्रीन पर दिखता है ।
online padhai kaise kare youtube se
आज के समय मे यूट्यूब के की सहायता से घर पर हो या किसी ऑफिस या फिर ट्रावेल कर रहे है यूट्यूब पर टीचर्स अपने सब्जेक्ट के वीडियो डालते है और न वीडियो को देख कर आप अपनी पढ़ाई कर सकते है।
यूट्यूब एक ऐसा साधन बन गया है जिसकी सहायता से हम अपने मन पसंद के टीचर्स के youtube वीडियो देख कर पढ़ाई कर सकते है वो भी फ्री में ।
Youtube कोरोना के इस दौर में स्टूडेंट को घर से ही पढ़ाई करने का बहूत अच्छा साधन बन गया है ।
online padhai kaise kare इसके लिए कुछ यूट्यूब चैनल
- Khan academy
- Khan gs research centre
- Physics walla alakh pandey
- Unacademy NEET
- Vedhantu classe 9 & 10
- Azad IAS academy
- Drishti IAS
online padhai kaise kare facebook se
Facebook के सहायता से भी आप पढ़ाई कर सकते जिसमे आप को अच्छे टीचर्स के facebook पेज या फिर गुरूप में जॉइन हो पढ़ाई कर सकते है ।
फेसबुक पर अलग - अलग सब्जेक्ट के फेसबुक गुरूप
Facebook इस समय उपलब्ध है
फेसबुक में आप आप अपने सब्जेक्ट के अनुसार जॉइन होकर अपने प्रशन भी पूछ सकते है और जिसको उस प्रशन का उत्तर मालूम होगा वह आप को उस प्रशन का उत्तर कमेंट की सहायता से आप को मिल जायेगा ।
गुरूप में टीचर्स अपने सब्जेक्ट के वीडियो डालते है जिसकी सहायता से आप पढ़ाई कर सकते है ।
online padhai kaise kare facebook se इसके लिए कुछ गुरूप और पेज
- India ssc gk
- Biology knowledge
- Physics wallah
Comments