Social media earnings tips and tricks in hindi
दोस्तो आज की इस पोस्ट में आप सब जानेंगे social media earning tips and trick in Hindi में , दोस्तों सोशल मीडिया आज की इस दौर में इंसान को इतना तेज आकर्षित कर रखा है की इंसान आज सोते जागते वीडियो को स्क्रोल किए जा रहा है ।
दोस्त अगर आप भी social media earning tips and trick in Hindi में जानना चाहते है तो नीचे दिए हुए स्टेप्स को ध्यान से पढ़े और उन स्टेप्स को फॉलो करके आप अच्छी अर्निग कर सकते है ।
1.यूट्यूब
दोस्तों आज के इस दौर में यूट्यूब एक एसा earning प्लेटफार्म बन गया है की जिससे लोग लाखो रुपए कमा रहे है वो भी घर बैठे ।
दोस्तों यूट्यूब पर चैनल बनना बहोता आसान है इसके लिए आप को एक ईमेल और मोबाइल नम्बर चाहिए।
चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आप यूट्यूब चैनल पर जाए और क्रिएट चैनल पर क्लिक करे और जो स्टेप है उसे पूरा करे बस आप का चैनल बन गया अब आप उस पर लॉन्ग और शार्ट वीडियो अपलोड कर सकते है ।
लेकिन इतना करने पर आप को तुरंत पैसा नही मिलने वाला है इसके लिए आप को चार हजार घंटे और एक हजार सब्सक्राइबर होने चाहिए इसके बाद आप मोनेटेजेशन के लिए अप्लाई कर सकते है
इसके बाद आप के पास एक एडसेंस का पिन आता है उस पिन को आप को एडसेंस में डालना होता है और बैंक डिटेल्स शिफ्ट कोड भी देना होता है बस आप का सारा स्टेप कॉमप्लिट अब आप earning कर सकते हो जितना आप का व्यूज होगा उतना आप की अर्निग होगी ।
2.फेसबुक
दोस्तों दूसरे नंबर पर को आता है प्लेटफार्म आता है वो है Facebook दोस्तो आज के दौर में फेसबुक धमाल मचा रखा है जिधर देखो उधर लोग फेसबुक के वीडियो स्क्रोल कर रहे है
मार दोस्तो आप को इन वीडियो को स्क्रोल नही करना है बल्कि आप को उसे पैसे कमाने है तो चालिए जानते है ।
दोस्तो फेसबुक पर आप को पैसे कमाने के लिए आप को एक फेसबुक अकाउंट बनना होगा इसके बाद आप या तो प्रोफाइल या फिर पेज बना कर वीडियो या फिर फोटो डाल कर पैसा कमा सकते है ।
मगर बस इतना करने से आप के पैसा नही आयेगा इसके लिए आप को 5 हजार फॉलोअर और साठ हजार वॉच टाइम पूरा करने होंगे इसके बाद आप मोनेटाइज्शन के लिए अप्लाई करेंगे और उसके बाद बैंक अकाउंट और शिफ्ट कोड डाल कर पे आउट प्रोसेस को पूरा करेंगे फिर आप उसके बाद वीडियो विज के हिसाब से earn कर सकते है ।
3.इंस्टाग्राम
दोस्तों तीसरे नंबर पर आता है इंस्टाग्राम पर आप शार्ट वीडियो बना कर और उसे अपलोड करके खूब ज्यादा फॉलोअर बन सकते है और उसके बाद इंस्टाग्राम से आप स्पॉन्सर और ब्रांड स्टोरी पोस्ट कर के महीने के लाखो रुपए कमा सकते है ।
दोस्तो ये है तीन शोसेल मीडिया प्लेटफार्म जिन से सबसे ज्यादा पैसा कमा सकते है
Comments