neet ki taiyari kab se kare         neet ki taiyari kab se kare Skip to main content

neet ki taiyari kab se kare

neet ki taiyari kab se kare

Neet की तैयारी कब से  करे इससे पहले neet के बारे में जानना जरूरी है ।
Neet all india level का एग्जाम है इसमें इंडिया के हर राज्य के स्टूडेंट भाग ले सकते है ।
यह एग्जाम हर साल एक बार होता है हर साल 10 लाख से अधिक स्टूडेंड भाग लेते है इस एग्जाम में भाग लेने के लिए आप को 12th pass होना जरूरी है ।
इस एग्जाम को देने के लिए आप को 12th मे biology, physics, chemistry अनिवार्य है ।

Neet exam को देने के लिए आप को neet का एप्लिकेशन फार्म भरना होगा। इस फार्म को भरते समय आप को कुछ पैसे जमा करना होता है इस फार्म को भरने के लिए आप को आधार कार्ड होना जरूरी है और 10th और 12th का मार्कसिट होना चाहिए। बाकी आप neet के ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर जानकारी ले सकते है ।
Neet exam के लिए हर राज्य में अलग अलग सहार में इसके सेंटर बनाए जाते है जिससे स्टूडेंड को एग्जाम देने के  लिए दूर न जाना पड़े 
Neet एग्जाम देने के लिए neet के तरफ से कुछ गाइड लाइन जारी किए जाते है जिसे आप को पालन करना होता है ।

neet ki taiyari kab se kare


neet ki taiyari kab se kare यह सवाल भी अच्छा है
क्यों की समय के साथ हर चीज बदलता रहता है।
neet की तैयारी के लिए आप के लिए बेस्ट समय class 11th और 12th है इस समय से आप neet ki तैयारी कर सकते है क्यों की 11th और 12th के बुक  से ही प्रशन आते है  अगर आप class  11th और 12th को अच्छे से पढ़ लेते है तो आप को neet exam को पास भी कर सकते है ।


neet ki taiyari kaise kare 

neet की तैयारी के लिए कुछ चीजों का जानना जरूरी है। जैसे बेस्ट कोचिंग सेंटर।, नीट सिलेबॉस। 
नीट तैयारी करते समय पढ़ाई के साथ question प्रेक्टिस बहुत जरूरी है।  question लगते समय टाइम सेट करके लगाये क्यों की नीट एग्जाम में टाइम बहुत लिमिटेड होता है अगर तय किये गए टाइम में question लगा लेते हो तो ठीक है नहीं तो उसे ठीक करो। जैसा की neet full form से ही पता चलता है की national लेवल का एग्जाम है तो इसमें कम्पटीशन भी बहुत  होगा। इसलिए टाइम का सही तरह से प्रयोग करे। 

neet exam कितने भाषा में होता है

जैसा की neet full form से पता चलता की यह national लेवल का एग्जाम है यानि हर प्रदेश में यह एग्जाम होगा। इस लिए इसमें कई भाषा को सामील किया गया जिससे स्टूडेंट को एग्जाम देने में परेशानी न हो। 
NEET कितने भाषा में होता है निचे दिया गया है। 
1.English
2.hindi
3.Assamese
4.Bengali
5.Gujarati
6.kannada
7.Marathi
8.Odia
9.tamil
10.telugu
11.urdu  

neet previous year question paper solve करने के बहुत से फयदे होते है। इससे हमे यह पता चलता है की किस तरह के question neet में पूछे जाते है और क्या हमे जो पढ़ाया जा रहा है उस लेवल का है की नहीं हम जो पढ़ रहे है उसमे से question फस रहे है की नहीं ये जानना बहुत जरुरी है क्यों की नीट कोई छोटा एग्जाम नहीं है।

इसे भी पढ़े---                                                  

नीट में हर साल कम्पीटिन बढ़ता जा रहा है। इस लिए neet previous year question paper को जरूर दिमाग में रखे की किस टाइप के question आते है और हम क्या इस लेवल की तैयारी कर रहे है और जो लोग पहली बार नीट एग्जाम देनी की तैयारी कर रहे है उनके लिए ये बहुत जरूरी है क्यों की उन्हे तो कुछ भी नहीं पता होता की कैसे question आते है।

neet previous year question paper solve करने का मतलब ये नहीं है की इन्ही मे से question आयेंगे ये गलती कभी मत करना। इस question को slove करने से हमे idia मिलता है की इस तरह के question आते है।


बहुत से बच्चे जो पहली साल तैयारी करते है ये बहुत बड़ा गलती करते है question को रटने लगते है हमारा सलाह है की question को रटने से बेहतर है की कॉन्सेप्ट को याद रखो।


 

Comments

Popular posts from this blog

diploma in emergency and trauma care technician in hindi | etct diploma in hindi

Diploma in Emergency and Trauma Care Technician 🚑 (ETCT diploma in hindi) ETCT diploma in hindi , इमरजेंसी ट्रामा केयर टेक्नीशियन कोर्स पैरामेडिकल के अंतर्गत आता है यह टेक्नीशियन की डिग्री होती है । अगर बात करे यह कोर्स कितने साल का होता है तो यह कोर्स दो साल का होता है। और इस कोर्स को 12th पास स्टूडेंट कर सकते है । यह कोर्स आप किसी मान्यता प्राप्त इंस्टूट से डेरेक्ट एडमिशन लेकर कर सकते है  इस कोर्स को करने के बाद आप किसी हॉस्पिटल या फिर ट्रामा सेंटर, एम्बुलेंस में जॉब पा सकते है। इस कोर्स का इस समय काफी डिमाण्ड है।  Diploma in emergency and Trauma care Technician Scope अगर बात करे इस कोर्स के स्कोप के बारे में तो वह बहुत ज्यादा है क्योकी हर हॉस्पिटल में Emergency dipatment होता जैसे ICU , NICU , CCU , ambulance यादि । इन सभी जगहों पर आप कार्य करके आप अपना सुनहरा केरिया बना सकते है।  diploma in emergency and trauma care technician eligibility इस कोर्स को करने के लिए आप को 12th में biology, chemistry, physics या फिर  math, chemistry, physics होना जरूरी है।  di...

most important biology full form list

most important biology full forms  list 📃 ATP full form  =  Adenosine triphosphate   ADP full form =  Adenosine diphosphate   APP full form =   adenosine pyrophosphate ICBN  full form  = international code for botanical nomenclature  ICZN full form=  international code of Zoological nomenclature  LTH full form = lactorophic hormone  ACTH  full form= adrenocorticotropic hormone  TSH full form= thyroid stimulating hormone  GH full form= growth hormone  FSH full form= follicle stimulating hormone            Also Read :- Free biology MCQs prectice   100000 + most important Biology MCQs Important biology full form list LH full form = luteinizing hormone  STH full form = somatotropin hormone  ICSH full form = interstitial cell stimulating hormone  MSH full form = melanocyte stimulating hormone ADH full form = antidiuretic hormone  HC...

pathology course details in hindi

pathology course details in hindi 🔬🔍 आज की इस पोस्ट में जानेंगे   पैथलॉजी कोर्स के बारे में यानी DMLT के बारे में   DMLT kya hai ?,dmlt ka full form kya hai ?, dmlt course fees kya hai ?, DMLT ka syllabus kya hai? इन सब की जानकारी स्टेप बाई स्टेप आप सबको दिया जायेगा।   Pathology course details in hindi |DMLT course details in hindi  dmlt course एक डिप्लोमा कोर्स है जो पैरामेडिकल कोर्स के अंतर्गत आता है। यह कोर्स दो साल के लिए होता है। यह कोर्स 12th पास करने के बाद करते है । और अपना बेहतर केरियर बना सकते है । आज के समय में लोग सही तरीके से खान पान और व्यायाम न करने की वजह से काफी लोगो में बीमारी समस्या पाई जा रही है जिसकी वह से बीमारी की संख्या लगा तार बढ़ती जा रही है और इन बीमारियों को पता लगाने के लिए विभिन्न प्रकार के जांच करानी पड़ती और इन्ही जाँचो के आधार पर डॉक्टर इलाज करते है  । इस कोर्स को करने के बाद आप किसी पैथोलॉजी या फिर हॉस्पिटल में जॉब पा सकते हो ,इस कोर्स का इस समय काफी डिमाण्ड  है क्योकी कोई भी डॉक्टर बिना टेस्ट के कोई इलाज नहीं...

Biology MCQs prectice

Biology MCQs prectice  Chemical coordination and integration   Anatomy of Flowering Plants digestion and absorption Neural control and coordination neet questions excretory products and their elimination Human reproduction Cell diversity in the living world Morphology of Flowering Plants quick revision questions biology Locomotion chapter MCQs